Robertsganj Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) लोकसभा सीट की तो यहां पर अपना दल (Apna Dal) (सोनेलाल) के पकौड़ी लाल कोल (Pakaudi Lal Kol) और महागठबंधन के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी भाईलाल कोल (Bhai Lal Kol) के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता छोटेलाल (Chhotelal) ने 3,78,211 (42.69 %) मत प्राप्त किए थे, वहीं बसपा नेता शारदा प्रसाद (Sharada Prasad) ने 1,87,725 (21.19%), सपा के पकौड़ी लाल कोल (Pakaudi Lal Kol) ने 1,35,966 (15.35%) और कांग्रेस के भगवती प्रसाद चौधरी (Bhagwati Prasad Chaudhary) ने 86,235 (9.73%) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर लोकसभा सीट 2019: क्या केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को टक्कर दे पाएंगे सपा के राम चरित्र निषाद
2011 की जनगणना के अनुसार रॉबर्ट्सगंज जिले की कुल आबादी 9,01,830 है. जिसमें पुरुषों की आबादी 4,69,684 और महिलाओं की आबादी 4,32,146 है. जाति के आधार पर देखा जाए तो यहां पर 59 फीसदी यानि 5,31,075 लोग सामान्य वर्ग से आते हैं, जबकि 23 फीसदी अनुसूचित जाति और 18 फीसदी अनुसूचित जनजाति की संख्या क्रमशः 2,08,257 और 1,62,498 है. क्षेत्र में हिंदू बहुसंख्यक हैं और इनकी आबादी 8,40,814 है जबकि मुस्लिमों की आबादी 52,976 और ईसाई समाज के 1,191 लोगों की है.