नई दिल्ली: राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए. वह खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. वाड्रा ईडी के जामनगर कार्यालय में पूर्वाह्न् 10.30 बजे पहुंचे. दिल्ली की एक अदालत ने 16 फरवरी को वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक बढ़ा दी थी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बहनोई वाड्रा से ईडी मामले के संबंध में इससे पहले 6,7 और 9 फरवरी को 24 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ कर चुकी है. यह मामला कथित रूप से वाड्रा से जुड़े विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है. ईडी ने उनसे बीकानेर भूमि सौदे मामले में भी जयपुर में 12 और 13 फरवरी को दो बार पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें: बीकानेर प्रॉपर्टी केस: मां से पूछताछ के बाद भावुक हुए राबर्ट वाड्रा फेसबुक पर लिखा ये इमोशनल पोस्ट
एजेंसी ने शुक्रवार को दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित वाड्रा की 4.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की थी. यह संपत्ति वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है. अदालत ने 2 फरवरी को वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दे दी थी और 6 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा था.