बिहार: कुशवाह के नेता का बड़ा बयान, कहा बीजेपी की गुलाम नहीं रालोसपा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता भले ही दावा कर रहे हैं कि राजग में कहीं कोई मतभेद नहीं है, लेकिन नेताओं के बयानों से यह दावा सच नहीं लगता. राजग में शामिल राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) ने यहां एक बार फिर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीट बंटवारे को लेकर निशाना साधा है.
जहानाबाद: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता भले ही दावा कर रहे हैं कि राजग में कहीं कोई मतभेद नहीं है, लेकिन नेताओं के बयानों से यह दावा सच नहीं लगता. राजग में शामिल राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) ने यहां एक बार फिर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीट बंटवारे को लेकर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री और रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने शनिवार को यहां कहा कि रालोसपा भाजपा की गुलाम नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सठिया गए हैं और अब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.
जहानाबाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि पार्टियों की क्षमता के अनुसार सीटों का बंटवारा होना चाहिए, और अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी एक बार फिर विचार करेगी कि राजग के साथ रहना चाहिए या नहीं. उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था की हालत को चिंताजनक बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हो गए हैं, और उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है.
उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार सठिया गए हैं. उनके इस कार्यकाल में विकास ठप हो गया है और अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है." रालोसपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार मात्र डेढ़ प्रतिशत वोट के नेता हैं, और इस कारण जद (यू) को रालोसपा से भी कम सीटें मिलनी चाहिए. गौरतलब है कि रालोसपा के नेता इसके पूर्व भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. कुछ दिनों पहले रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश को मुख्यमंत्री पद त्याग देने की नसीहत दी थी.