Bypolls Election Full Winners List: देश के 13 राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव चुनाव के नतीजे जारी! यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
File Photo

Bypolls Election Results 2024: देश के 15 राज्यों में 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज जारी हो रहे हैं. यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में हुए थे. इन चुनावों का आयोजन 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में किया गया था. उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव को बीजेपी और उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबला माना जा रहा है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को 6, सपा को 2 और आरएलडी को 1 सीट पर जीत मिली है. राजस्थान की सात विधानसभी सीटों पर 4 सीटों पर विजय प्राप्त की और एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और बीएपी ने भी 1-1 सीटों पर कब्जा जमाया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट- https://results.eci.gov.in/ResultAcByeNov2024/hi/index.htm

ये भी पढें: VIDOE: महाराष्ट्र चुनाव में महायुती की धमाकेदार जीत, CM एकनाथ शिंदे, फड़णवीस और अजित पवार ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई ख़ुशी

इस उपचुनाव को लोकसभा चुनाव के बाद दोनों प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों, एनडीए और इंडिया के लिए पहला बड़ा चुनावी टेस्ट माना जा रहा है. राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, और पंजाब में विभिन्न सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जबकि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी इन उपचुनावों का राजनीतिक महत्व कम नहीं है. अब देखना यह होगा कि इन परिणामों से राजनीतिक दलों को क्या दिशा मिलती है.