रावेर लोकसभा सीट: लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
रावेर लोकसभा सीट (File Photo)

Raver Lok Sabha Constituency Results: देश में लोकसभा चुनाव रविवार 19 मई  2019  को संपन्न हो गए हैं.  आज नतीजों का दिन है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र  के उत्तर महाराष्ट्र क्षेत्र की रावेर सीट  के रुझान भी आ रहे हैं. रावेर में बीजेपी की  रक्षा निखिल खडसे (Raksha Nikhil Khadse) और कांग्रेस के डॉ. उल्हास वासुदेव पाटिल (Dr Ulhas Vasudeo Patil) के बीच मुख्य मुकाबला है. इस सीट पर बीजेपी का खासा प्रभाव है. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार 19 मई को आए  ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने डॉ. उल्हास वासुदेव पाटिल (Dr Ulhas Vasudeo Patil) को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने अपनी मौजूदा सांसद रक्षा निखिल खड़से ((Raksha Nikhil Khadse) पर विश्वास जताया है. बता दें कि बीजेपी नेता एकनाथ खड़से लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे है. ऐसे में पार्टी ने एक बार फिर उनकी बहु को टिकट देकर नरमी जरूर दिखाई है. यह भी पढ़े-जलगांव लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

इसके अलावा बीएसपी (BSP) की ओर से योगेंद्र विठ्ठल कोलते चुनावी मैदान में हैं, जबकि वंचित बहुजन आघाडी ने नितिन प्रहलाद कालेलकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि 4 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

रावेर लोकसभा सीट का 2014 में ऐसा था नतीजा-

2014 में कितना था जीत का अंतर-3,18,068 वोट

2014 में कौन था दूसरे स्थान पर-मनीषदादा जैन (NCP)

2014 में कुल वोटर- 15,93,389

इतनी थी पुरुष वोटरों की संख्या- 8,42,701 वोटर

इतनी थी महिला वोटरों की संख्या- 7,50,674 वोटर

विधानसभा क्षेत्र-

वहीं अगर विधानसभा सीटों की बात करें तो रावेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें चोपडा, रावेर, भुसावल, जामनेर, मुक्ताईनगर, मलकापुर सीटें शामिल हैं. चोपड़ा विधानसभा सीट पर शिवसेना का कब्ज़ा है. जबकि रावेर, भुसावल, जामनेर, मुक्ताईनगर और मलकापुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.