केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की गरीब सवर्णों को 25% आरक्षण देने की मांग
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान देते हुए गरीब सवर्णों को 25 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) सुप्रीमों ने कहा कि गरीब सवर्णों के लिए आठ लाख रुपये तक की वार्षिक आय की क्रीमी लेयर निर्धारित हो.
पटना: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान देते हुए गरीब सवर्णों को 25 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) सुप्रीमों ने कहा कि गरीब सवर्णों के लिए आठ लाख रुपये तक की वार्षिक आय की क्रीमी लेयर निर्धारित होनी चाहिए. इस संबंध में संविधान में जरुरी संशोधन होना चाहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान आरपीआई चीफ अठावले ने कहा कि “सभी ब्राह्मण या क्षत्रिय आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं. इसलिए मेरी पार्टी आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने की पक्षधर है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री होने के नाते मैंने इस मुद्दे को दों बार उठाया.
उन्होंने आगे कहा “देश में अभी आरक्षण को लेकर हिंसक आंदोलन हो रहे हैं. गुजरात में पाटीदार, महाराष्ट्र में मराठा और राजस्थान में गुजर आंदोलन कर रहे हैं, अगर उन्हें भी आरक्षण मिल जाता है तो आंदोलन खत्म हो जाएगा.”
उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से अधिक करने के लिए सभी पार्टियों को मिलकर संविधान संशोधन विधेयक लाना चाहिए. अठावले ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर अगले सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा.