पटना : बिहार के समस्तीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) को गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
लोजपा के एक नेता ने शुक्रवार को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई रामचंद्र पासवान ने दिल्ली स्थित आवास पर रात में सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए रामविलास पासवान, अपनी जीत को लेकर थे आश्वस्त
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चिकित्सकों ने दिल का दौरा की बात कही है. फिलहाल उन्हें वेटिलेटर पर रखा गया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना है. बिहार के लोजपा के कई नेता भी उनका हालचाल जानने दिल्ली जाने की तैयारी में हैं.