Ayodhya Ram Mandir Construction: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा, भूमि पूजन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

अयोध्या नगरी में भगवान राम के मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होने जा रहा है. कोरोना संकट के चलते चुने हुए लोगों को बुलाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौर करने जा रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. अयोध्या नगरी में भगवान राम के मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होने जा रहा है. कोरोना संकट के चलते चुने हुए लोगों को बुलाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इस समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) आज अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir Construction)का दौर करने जा रहे हैं.

बता दें कि सीएम योगी भूमि पूजन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने वाले हैं. मुख्यमंत्री आज दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इसके साथ ही वे शाम 5 बजे वापस राजधानी लखनऊ लौट जाएंगे. रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में योगी सभी अफसरों के साथ बातचीत कर अब तक किये गए इंतजामों की समीक्षा करने वाले हैं. अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir: भूमि पूजन से पहले ऐसे सज रही है राम नगरी अयोध्या, तस्वीरों और वीडियो में देखे मनमोहक नजारा

रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी परिसर में बन रहे पंडाल, सड़क सहित कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर किये गए इंतजाम का भी जायजा लेने वाले हैं. राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों से शुरू है. इस समारोह में 200 लोग शिरकत करने वाले हैं. आरएसएस चीफ मोहन भागवत और राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी उमा भारती सहित कई लोग इस समारोह में शामिल होने वाले हैं.

Share Now

\