राम मंदिर का निर्माण अगर नहीं शुरू किया गया तो बीजेपी को होगी हानि, जानिए किसने कहा

नृत्यगोपाल दास ने आगे कहा कि मंदिर निर्माण के कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई हुई तो अयोध्या के संत-धर्माचार्य आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.

महंत नृत्यगोपाल दास (Photo Credit-PTI/Twitter)

फैजाबाद: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. यह मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में मंदिर निर्माण को लेकर संतों ने अलग-अलग दो मंदिरों में बैठकें की, जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए. बैठकों में संतो ने मोदी सरकार से जल्द राम मंदिर बनवाने की मांग की और ऐसा न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली. साथ ही महंत नृत्यगोपाल दास ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही राम मंदिर का निर्माण नहीं शुरू होता है तो इससे आनेवाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हानि होगी.

ज्ञात हो कि महंत दास ने रविवार को अभयदाता हनुमान मंदिर जानकी घाट में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण सहयोग मंच के बैनर पर एक विचार गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों में केन्द, तथा राज्य में बहुमत की सरकार है इसलिये जहां रामलला विराजमान हैं वहां मंदिर का निर्माण होना चाहिए.

नृत्यगोपाल दास ने आगे कहा कि मंदिर निर्माण के कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई हुई तो अयोध्या के संत-धर्माचार्य आंदोलन के लिये बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि सरकारें संतों से नीचे हैं। राम मंदिर निर्माण में अब बहुत ज्यादा प्रतीक्षा सहन नहीं होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती, योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया था. उमा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर PM नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोई साहसिक निर्णय लें.

Share Now

\