Ram Mandir Bhumi Pujan: उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने के सवाल पर शिवसेना सांसद संजय राउत बोले-वहां जाने पर नहीं है कोई बैन, हम बाद में जाएंगे

अयोध्या में भूमि पूजन के लिए महज कुछ ही समय बचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्हें पगड़ी पहनाई गई. अयोध्या में भूमि पूजन समारोह को लेकर सुबह से ही राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली. अयोध्या में भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) के लिए महज कुछ ही समय बचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्हें पगड़ी पहनाई गई. अयोध्या में भूमि पूजन समारोह को लेकर सुबह से ही राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के अयोध्या जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम वहां फिर जाएंगे.

संजय राउत ने कहा कि यह उचित है यदि कोविड-19 के मद्देनजर अयोध्या में कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है. आज आधिकारिक समारोह आयोजित किया जा रहा है लेकिन अयोध्या में किसी के जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.हम बाद में फिर वहां जाएंगे. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी, उमा भारती, आरएसएस चीफ मोहन भागवत, स्वामी रामदेव, साध्वी ऋतंभरा सहित कई साधु-संत भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए हैं.

Share Now

\