Ram Mandir Bhumi Pujan: असदुद्दीन ओवैसी बोले-पीएम ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर शपथ का किया उल्लंघन, यह लोकतंत्र की हार और हिंदुत्व की सफलता का दिन
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. भूमि पूजन के बाद एक तरह राजनीतिक नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है तो दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है.
नई दिल्ली. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. पीएम मोदी के साथ इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) मौजूद रहे. भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद पीएम ने वहां भूमि पर प्रणाम किया. भूमि पूजन के बाद एक तरह राजनीतिक नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है तो दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस कार्यक्रम (शिलान्यास) में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री ने जो प्रतिज्ञा की थी उसका उल्लंघन किया है. उन्होंने संविधान के बुनियादी ढांचे 'सेक्युलरिज्म' (धर्मनिरपेक्षता) का उल्लंघन किया है. आज का दिन हिंदुत्व की कामयाबी का दिन है और सेक्युलरिज्म की शिकस्त का. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, RSS प्रमुख मोहन भागवत, अमित शाह सहित इन नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि भूमि पूजन से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इशांअल्लाह.हैश टैग बाबरी मस्जिद जिंदा है. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना.