जम्मू-कश्मीर: बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा- कुछ नेता जेल में बैठकर संदेश भेज रहे हैं कि लोग बंदूक उठाकर शहादत देंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने रविवार को श्रीनगर में पार्टी की युवा इकाई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'अब दो ही रास्ते जम्मू और कश्मीर के लिए होंगे. एक शांति का रास्ता होगा, दूसरा विकास का रास्ता होगा. जो भी इन दो रास्तों के बीच में आड़े आएंगे, उनके साथ कठोरता से व्यवहार किया जाएगा.'

राम माधव (Photo Credits- IANS)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने रविवार को श्रीनगर (Srinagar) में पार्टी की युवा इकाई के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'अब दो ही रास्ते जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लिए होंगे. एक शांति का रास्ता होगा, दूसरा विकास का रास्ता होगा. जो भी इन दो रास्तों के बीच में आड़े आएंगे, उनके साथ कठोरता से व्यवहार किया जाएगा. शांति को भंग न करते हुए आप अपनी राजनीति चलाओ. आप अंदर बैठकर, जेल में बैठकर कुछ नेता मैसेज भेज रहे हैं कि बंदूक उठाना होगा, कुर्बान करना होगा. मैं जम्मू और कश्मीर की जनता को कहता हूं कि उन नेताओं को बताइए पहले आप आओ, आप कुर्बान करो.

राम माधव ने कहा, 'अभी तक कश्मीर में सिर्फ कुछ परिवारों या कुछ नेताओं के लिए काम किया जाता था, लेकिन अब जो कुछ हो रहा है, वह इस राज्य के लाखों परिवारों के लिए... आम कश्मीरियों के लिए हो रहा है.' उन्होंने नेताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल न करें. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद पहली बार घाटी के दौरे पर आए राम माधव ने कहा कि यदि 200 से 300 लोगों को शांति और विकास प्राप्त करने के लिए जेल में रखना पड़े ‘तो हम उन्हें रखेंगे.' यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में नेताओं को नजरबंदी से शीघ्र रिहा किया जाएगा: राम माधव.

देखें वीडियो-

राम माधन ने कश्मीर के लोगों की नौकरी या जमीन गंवाने संबंधी आशंका को लेकर भरोसा देते हुए कहा कि यहां नई नौकरियों और मौकों का निर्माण किया जाएगा. सभी तरह का ऐहतियात बरता जाएगा ताकि जम्मू कश्मीर की पहचान, संस्कृति, नौकरी और शिक्षा को कोई नुकसान नहीं हो.

Share Now

\