Ram Lal Rahi Passes Away: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राम लाल राही का सीतापुर में हुआ निधन
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राम लाल राही का गुरुवार यानि आज उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर में निधन हो गया. इससे पहले बीते साल उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था. राम लाल राही की पत्नी का नाम सुंदरी राही था.
नई दिल्ली, 10 दिसंबर: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राम लाल राही (Ram Lal Rahi) का गुरुवार यानि आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित सीतापुर (Sitapur) में निधन हो गया. इससे पहले बीते साल उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था. राम लाल राही की पत्नी का नाम सुंदरी राही (Sundri Rahi) था.
राम लाल राही पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao) के शासन काल में 1991 से 1996 तक मंत्री पद पर विराजमान थे. बीच के कुछ वर्षो में वह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए, लेकिन वहां विचारों के मेल नहीं खाने से वह वापस (Congress) कांग्रेस में लौट आए.
राम लाल राही के पुत्र का नाम सुरेश राही (Suresh Rahi) है. वह मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. रामलाल राही मिश्रिख से चार बार लोकसभा सांसद एवं दो बार हरगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | गो-वध विरोधी विधेयक के विरोध में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा का बहिष्कार किया
राही के निधन पर कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शोक प्रकट किया है. प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामलाल राही जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है. वह सच्चे मायनों में एक जननेता थे. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति....'