राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर BJP नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में अंधा कानून चलता है
भाजपा ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा है कि देश में देश का कानून चलता है, लेकिन राजस्थान में अंधा कानून चलता है. राजस्थान में पीड़ित, शोषित और वंचितों की कोई नहीं सुनता है.
नई दिल्ली: भाजपा ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा है कि देश में देश का कानून चलता है, लेकिन राजस्थान में अंधा कानून चलता है. राजस्थान में पीड़ित, शोषित और वंचितों की कोई नहीं सुनता है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 2019- 2020 के देश में क्राइम के जो आंकड़ें हैं, उनमें राजस्थान दुर्भाग्य से प्रथम स्थान पर है। राजस्थान की सरकार का एक ही लक्ष्य है, सत्ता में बने रहना. इसकी वजह से ही उन्होंने सबको खुली छूट दे रखी है. इसी कारण राज्य के हालात इतने खराब हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 2020 तक महिलाओं से जो अत्याचार हुए हैं, उन मामलों में करीब 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है. राजस्थान कांग्रेस की सरकार में नोटों के आगे कुछ नहीं चलता है. राज्य में पीड़ित, शोषित और वंचितों की कोई नहीं सुनता है. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker! राजस्थान के अलवर में रक्षक बना भक्षक, पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने आयी महिला से रेप करने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, लॉकडाउन के समय जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था. उस समय राजस्थान की महिलाएं और बच्चियां कोरोना के साथ साथ ऐसे हैवानों से भी खुद को बचा रही थी. क्योंकि इनको बचाने वाली वहां की सरकार आंख और कान बंद करके बैठी हुई थी.