Rajya Sabha Polls: कर्नाटक में बड़ा उलटफेर, जेडीएस विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कहा- आई लव कांग्रेस
कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022 ) के लिए कर्नाटक (Karnataka) में मतदान जारी है. मतदान शुक्रवार सुबह 9 बजे से शुरु हुआ. सत्तारूढ़ बीजेपी जहां दो सीटें जीत सकती है, वहीं विपक्षी कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है. इसके अलावा चौथी सीट के लिए तीनों पार्टियों- सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि अब जेडीएस के विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की खबर है. Rajya Sabha Election: बीजेपी को हराने के लिए AIMIM देगी महा विकास अघाड़ी का साथ, महाराष्ट्र के दोनों विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को देंगे वोट

जेडीएस विधायक के श्रीनिवास गौड़ा (K Srinivasa Gowda) ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में अपने दल के उम्मीदवार को नहीं, बल्कि कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से कहा “मैंने कांग्रेस को वोट दिया है क्योंकि मुझे वो पसंद है.

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा है, उनकी पार्टी का ध्यान अपने विधायकों के सभी वोट हासिल करने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, जेडीएस नेता हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने उनकी कैसे मदद की है.

वहीं, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा “सीटी रवि बीजेपी के महासचिव हैं, तो वह कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे? इससे पता चलता है कि सीटी रवि बीजेपी उम्मीदवार की जीत में सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मिलने गए थे.” उधर, बीजेपी भी सिद्धारमैया के नाराजगी का फायदा मिलने की आस लगाये बैठे है.

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने भाजपा के जग्गेश और कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के आसानी से जीतने की संभावना है. चौथी सीट पर कांग्रेस से मंसूर अली खान, जद (एस) के कुपेंद्र रेड्डी और बीजेपी के लहर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.