नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former PM Rajiv Gandhi) की आज ही के दिन वर्ष 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. यही कारण है कि 21 मई का दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के तौर पर याद किया जाता है. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ किया है. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ ली गई आखिर तस्वीर शेयर की है.
प्रियंका गांधी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे पिता ने मुझे क्या सिखाया है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन लोगों के प्रति दया करने के लिए जो आपके लिए निर्दयी हैं; यह जानने के लिए कि जीवन कितना उचित है, आप चाहे कितना भी अनुचित क्यों न हो; चलते रहना, चाहे कितना भी गहरा आसमान हो या तूफान हो. एक मजबूत दिल का पोषण करें, और इसे प्यार से भरें चाहे वह कितना भी बड़ा दुख क्यों न हो; ये मेरे पिता के जीवन का गिफ्ट है. यह भी पढ़े-Anti Terrorism Day 2020: आतंकवाद के अंत के लिए शुरू हुआ ‘आतंकवाद विरोधी दिवस', जानें पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ही क्यों मनाया जाता है यह दिन
प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट-
..To nurture a strong heart, and fill it with love no matter how great it’s sorrows; these are the gifts of my father’s life. 2/2
(last photo with father)
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 21, 2020
वहीं राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया है, एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है. प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया. अपनी दूरंदेशी से देश को सशक्त करने के लिए उन्होंने कई जरूरी कदम उठाए. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं.