चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति में नया बदलाव लाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई राजनीतिक पार्टी का नाम 'ऑल इंडिया मक्कल सेवा कक्षी' हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका सिग्नेचर 'टू-फिंगर' पोज जो साल 2002 की फिल्म 'बाबा' से लोकप्रिय हुआ था और 'ऑटोरिक्शा' जो कि उनकी 1995 की ब्लॉकबस्टर 'बाशा' से लोकप्रिय बनाया गया था, आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के चुनाव चिन्हों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपनी सुपरहिट फिल्म बाशा में रजनीकांत ऑटो चालक की भूमिका में थे.
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में 'ऑटोरिक्शा' मिलने की संभावना है. सुपरस्टार रजनीकांत अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे. उन्होंने कहा था कि वे अपनी अलग पार्टी बनाएंगे और 2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे.
रजनीकांत ने अगले साल जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी. उनके राजनीति में आने के कयास यूं तो कई वर्ष से लग रहे थे लेकिन अब उन्होंने इसकी बाकायदा घोषणा कर दी है. राजनीति में सुपरस्टार रजनीकांत की एंट्री के लिए उनके प्रसंशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित राजनीतिक शुरुआत से तमिलनाडु में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं. हालांकि राज्य की कई पार्टियों का मानना है कि अभिनेता रजनीकांत के प्रस्तावित राजनीतिक दल का राज्य की सियासत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बनाने और राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के रजनीकांत के फैसले का जिक्र करते हुए अन्नाद्रमुक नेता ने कहा, "कल तक जो अभिनेता अपने घर में बंद थे वे आज सार्वजनिक मंच पर आ गये हैं." उन्होंने दावा किया, "रजनीकांत के आने से तमिलनाडु की राजनीति में कुछ नया नहीं होगा."