राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: मतदान की तैयारियां पूरी, 2 लाख से अधिक EVM मशीनें होंगी इस्तेमाल
: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha election 2018) के लिए सात दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक ढंग से कराने और मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित सभी तैयारियां चुनाव योग की तरह से अभी से ही पूरी कर ली गई है.
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha election 2018) के लिए सात दिसंबर को वोट डालें जाएंगे. मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक ढंग से कराने और मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित सभी तैयारियां चुनाव योग की तरह से अभी से ही पूरी कर ली गई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मतदान के लिए 2 लाख से ज्यादा ईवीएम (EVM)और वीवीपैट मशीनों (VVPAT machines) का इस्तेमाल यहां पर किया जा रहा है. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या ना आए, इसके लिए चुनाव के लिए लागाए गए अधिकारियों को इन मशीनों के बारें में कई बार प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार (Rajasthan chief electoral officer Anand Kumar) ने आगे बताया कि मॉकपोल के दौरान डाले गए मतों की संख्या के अनुसार पर्चियों की गणना की गई है और समस्त रिकार्ड भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखा गया है. मतदान के लिए तैयार सभी ईवीएम-वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा है. यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव: EC के पास पहुंची कांग्रेस, अमित शाह और BJP विधायकों के खिलाफ की शिकायत
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो वालंटियर लगाने है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी तरह की धांधली पैदा ना हो पाए राज्य में सात दिसंबर को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिए गए है.