राजस्थान में सियासी संकट: चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत के घर पर सोमवार को सुबह 10:30 बजे होगी बैठक, दिल्ली से नेता जयपुर रवाना
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मची रार के चलते कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस के भीतर उथलपुथल मची हुई है. इस बीच सीएम अशोक गहलोत से कई विधायकों ने उनके आवास पर मुलाकात की. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कई विधायक अभी तक गहलोत के संपर्क में नहीं है. वहीं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की चुप्पी बरकारर है. ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में जल्द ही कोई बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है. गहलोत बनाम पायलट की अंदरूनी कलह अब जगजाहिर हो चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर सोमवार के दिन सुबह 10:30 बजे बैठक होगी. इस बीच कांग्रेस पार्टी लीडरशिप ने रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को जयपुर पहुंचने को कहा है. ये दोनों नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होने वाली बैठक में दोनों मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मची रार के चलते कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कांग्रेस के भीतर उथलपुथल मची हुई है. इस बीच सीएम अशोक गहलोत से कई विधायकों ने उनके आवास पर मुलाकात की. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कई विधायक अभी तक गहलोत के संपर्क में नहीं है. वहीं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की चुप्पी बरकारर है. ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में जल्द ही कोई बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है. गहलोत बनाम पायलट की अंदरूनी कलह अब जगजाहिर हो चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर सोमवार के दिन सुबह 10:30 बजे बैठक होगी. इस बीच कांग्रेस पार्टी लीडरशिप ने रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को जयपुर पहुंचने को कहा है. ये दोनों नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होने वाली बैठक में दोनों मौजूद रहेंगे.
अविनाश पांडे, राजस्थान कांग्रेस इनचार्ज अविनाश पांडे ने कहा कि इस घमासान के बीच हमने कांग्रेस के विधायकों से बात की और इसके बाद उनमें से कई दिल्ली से जयपुर वापस आ गए हैं। बीजेपी कांग्रेस की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है लेकिन वह सफल नहीं होगी. कांग्रेस में मची इस कलह के बीच बीजेपी चुप्पी साधे हुए पूरा तमाशा देख रही है. वहीं कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि पहले उन्हें अपना घर संभालना चाहिए. यह भी पढ़ें:- राजस्थान संकट पर बोले कपिल सिब्बल, क्या हम उस वक्त जागेंगे जब अस्तबल से सारे घोड़े निकल जाएंगे.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने कथित रूप से विधायकों को रिश्वत देने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने एक साथ दो नोटिस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बयान दर्ज कराने के लिए थमा दिए. एसओजी के एडिशनल एसपी ने ये नोटिस 10 जुलाई को दिए, जिसमें उन्होंने कहा कि वे पायलट का सीआरपीसी की धारा 160 के तहत बयान दर्ज करना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस नोटिस ने उपमुख्यमंत्री को नाराज कर दिया जिसे गहलोत के इशारे पर भेजा गया है, क्योंकि गृह विभाग उन्हीं के पास है.