Assembly Elections 2023 Dates Announced: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, जानें कब होगी मतगणना- VIDEO
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद इन प्रमुख राज्यों में आज से सरगर्मी बढ़ जायेगी.
Assembly Elections 2023 Dates Announced: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का राजनीति पार्टियों के नेताओं को को बड़े बेसब्री से इंतजार था. लेकिन आज लोगों का इंतजार ख़त्म हुआ. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में आयोजित के प्रेस कांफ्रेस के दौरान सभी पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार मिरोराम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि राजस्थान में 23 नवंबर और मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर वोट डाले जाएंगे. सभी पांच राज्यों में वोट डाले जाने के बाद एक ही दिन 3 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि इस बार पांच राज्यों में 60 लाख से ज्यादा युवा पहली बार वोट डालेगे. वहीं इन् प्रमुख राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा की सीटें है. जिसमें 8.2 करोड़ पुरुष है. वहीं महिलाओं की संख्या 7.8 करोड़ है. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपराधी किस्म के लोगों पर राजनीत में आने से रोक लगाने को लेकर इस बार फैसला लिया है कि क्रिमिनल किस्म के आपराधियों को टिकट देने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों को न्यूज पेपर में इश्तिहार देना होगा. जिसमें बताना होगा कि ऐसे कैंडिडेट को उन्होंने क्यों टिकट दिया. यह भी पढ़े: कांग्रेस ने राजस्थान, एमपी समेत 4 राज्यों के चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी नियुक्ति की, गोगोई, गहलोत, पायलट, माकन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
यहां देखें Live:
जानें किस राज्य में विधानसभा की कितनी है सीटें:
चुनाव आयोग जिस पांच राज्यों में चुनाव कराने जा रहा है. उन प्रमुख राज्यों में मिजोरम में 40 विधानसभा की सीटें हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 90, मध्य प्रदेश में 230, राजस्थान में 200 तो वहीं तेलंगाना में 119 विधानसभा की सीटें हैं.
किस राज्य में किसकी सरकार:
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है तो मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता पर है.