राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, 6 बार विधायक रह चुके घनश्याम तिवाड़ी बनाएंगे तीसरा दल
घनश्याम तिवाड़ी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का माहौल बन चुका है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद राजस्थान में चुनावी गर्मी प्रत्यक्ष तौर पर देखी जा सकती है. एक ओर बीजेपी और कांग्रेस जहां इस चुनावी रण में अपने पैरों को जमाना चाहती है वहीं बीजेपी के एक बागी विधायक इस बीच अपना अलग ही राग अलाप रहें हैं. बीजेपी के बागी विधायक और अब भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान में ऐसा 'तीसरा दल' खड़ा करने की कोशिश में हैं जो आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए एक नए विकल्प के तौर पर उभरे.

छह बार विधायक रह चुके घनश्याम तिवाड़ी आरएसएस विचारक हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तिवाड़ी का आकलन है कि राजस्थान में बीजेपी की पराजय होने जा रही है लेकिन कांग्रेस भी इस स्थिति में नहीं होगी कि वह सरकार बना ले. ऐसे में तीसरे दल के लिए इस बार सरकार बनाने के व्यापक संभावनाएं हैं.

बनेगा राजनितिक त्रिकोण 

घनश्याम तिवाड़ी के अनुसार, प्रस्तावित तीसरा दल राज्य की सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की कोशिश करेगा. तिवाड़ी का कहना है कि विकास के मोर्चे पर वे ही राज्य आगे निकल रहे हैं जहां राजनीतिक मोर्चे पर 'त्रिकोण' बनता है.' यह भी पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर, दलित सम्मेलन से साधेंगे जातिय समीकरण

होगा तीसरे दल का गठन

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि "राजस्थान में ऐसा कोई राजनीतिक दल सक्रिय नहीं है जो तीसरा मोर्चा बनाए, इसलिए हम 'तीसरे दल' के गठन पर काम कर रहे हैं. इसमें वे लोग होंगे जो राजस्थान में काम कर रहे हैं या कुछ संगठन हैं जो कभी न कभी राजस्थान में सक्रिय रहे हैं. उन सबके साथ मिलकर हम 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे"

अमित शाह और वसुंधरा राजे को बताया तानाशाह

तिवाड़ी ने राजस्थान में भाजपा की सरकार को अंगद का पांव बताए जाने वाले बयान के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कड़ी आलोचना की. तिवाड़ी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि "न तो अमित शाह और न ही वसुंधरा राजे में लोकशाही की भावना है. दोनों ही तानाशाह हैं.' यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राजे सरकार जयपुर को देगी ये 3 बड़े गिफ्ट

तिवाड़ी ने कहा कि "अमित शाह का यह कहना कि मुख्यमंत्री मैं बनाऊंगा, राजस्थान की जनता का अपमान है. इस तरह की बात करना लोकतंत्र को चुनौती देना है.

गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. राजस्थान में 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होंगे. इसके बाद 11 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी.