जयपुर: राजस्थान में सन्निकट विधानसभा चुनाव को देखते हुए वसुंधरा राजे सरकार जयपुर में अपनी तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है. इन तीन परियोजनाओं में से द्रव्यवती नदी योजना का उद्घाटन आगामी मंगलवार को होने वाला है, जबकि रिंग रोड परियोजना और मेट्रो ट्रेन फेज -1 बी परियोजना के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है. शहरी विकास एवं आवासीय मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने 'भाषा' को बताया कि जयपुर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली द्रव्यवती नदी परियोजना का उद्घाटन गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर दो अक्तूबर को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत द्रव्यवती नदी में हर 300 मीटर पर 100 चैक डैम बनाए गए है.
सीकर रोड, रामचंद्रपुरा डैम और लैंडस्केप पार्क सहित कई जगह व्युइंग प्वाइंट बने हैं, जहां से शहर और नदी की खूबसूरती का नजारा लिया जा सकेगा. नदी के किनारे दो ट्रैक बनाए हैं. इनमें से एक पैदल घूमने वालों के लिए है तो दूसरा साइकिल चलाने वालों के लिए है. उन्होंने बताया कि 47 किलोमीटर लंबी नदी के 15-16 किलोमीटर में निर्माण कार्य पूरा हो गया है और 30 किलोमीटर में छोटा मोटा का अभी बाकी है, जिसे पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। दो अक्तूबर को शिप्रापथ से परियोजना का उद्घाटन किया जायेगा.
यह भी पढ़े: बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, जसवंत सिंह के बेटे थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन
उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये लगने वाली आचार संहिता से पूर्व मेट्रो ट्रेन के फेज-1 बी और रिंग रोड का उद्घटान हो जाये. इसके लिये दोनों परियोजनाओं का तेजी से काम चल रहा है. रिंग रोड परियोजना हिन्दुस्तान की उन परियोजनाओं में से एक है जिसमें सबसे तेज गति से काम चल रहा है. जयपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक :अभियांत्रिकी: नारायण चंद्र माथुर ने बताया कि अजमेर रोड से आगरा रोड को जोडने वाली 47 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है और लगभग 21 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लिया गया है. मेट्रो ट्रेन के फेज-1बी का ट्रायल शुरू हो गया है और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आने वाले दिनों में ट्रायल के दौरान इसे हरी झंडी दिखा सकती हैं.
उद्घाटन के लिये छोटी चौपड़ तक का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि अभी यह ट्रेन लोगों के लिये उपलब्ध नहीं होगी. अभी ट्रायल चल रहा है और संभवना है कि दो तीन माह के ट्रायल के बाद यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. चांदपोल मेट्रो स्टेशन से छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रायल किया जा चुका है.