Rajasthan Vidhan Sabha Elections 2018 Result Live News Updates: रुझानों के अनुसार कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, बीजेपी पिछड़ी

राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर हुए चुनावों के लिये मतगणना मंगलवार को संपन्न होगी. मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रदेश में 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे.

11 Dec, 12:55 (IST)
11 Dec, 12:36 (IST)

कांग्रेस: 95 

बीजेपी: 81

11 Dec, 11:08 (IST)

कांग्रेस: 101 

बीजेपी: 80

11 Dec, 10:16 (IST)

अभी तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 76 सीटों पर सिमटी हुई है. 

11 Dec, 09:54 (IST)

कांग्रेस: 93

बीजेपी: 79

11 Dec, 09:33 (IST)

कांग्रेस: 90

बीजेपी: 73

11 Dec, 09:07 (IST)

 राजस्थान में कांग्रेस 90 सीटों और बीजेपी 60 सीटों पर आगे.

11 Dec, 08:58 (IST)

कांग्रेस: 71 

बीजेपी: 49 

Read more


राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतदान समाप्त हुए. इसके साथ ही एग्जिट पोल (Exit Poll) भी सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को हुए मतदान (Voting) के नतीजे बस अब कुछ ही देर में सबके सामने आ जाएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस (Congress) को राजस्थान की सत्ता के लिए जनादेश मिलता दिख रहा है. हालांकि बीजेपी एग्जिट पोल के नतीजों को नकार कर सत्ता में आने की बात कह रही है. एग्जिट पोल पर नजर डालें तो (BJP) को 82, कांग्रेस को 108 और अन्य को 9 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. एग्जिट पोल अगर नतीजों में तब्दील हो जाए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.

राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर हुए चुनावों के लिये मतगणना आज संपन्न होगी. मतगणना के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रदेश में 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे. राजस्थान के चुनावी दंगल में बीजेपी जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए दम भर रही थी तो वहीं कांग्रेस इस रण में बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के ख्वाब को पूरा करने की जद्दोजहत कर रही थी. चुनावों के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में भले ही कांग्रेस की स्पष्ट जीत बताई गई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि उसे राज्य में सत्ता में बने रहने का पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी मुख्यालय में एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को मीडिया से कहा, "बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी और किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को इस बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए."

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी समान रूप से जीत को लेकर आश्वस्त हैं. वह बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के समन्वयक भी हैं. उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल इसके पहले भी कई बार विफल साबित हुए हैं." इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट भी मानते हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है. बीजेपी छोड़कर अपनी पार्टी भारत वाहिनी बना चुके छह बार के विधायक, घनश्याम तिवारी ने कहा, "हमें भरोसा है कि बीजेपी चुनाव हार जाएगी."

राजस्थान में 74.21% मतदाताओं ने शुक्रवार को मतदान किया. निर्वाचन विभाग ने मतदान के अंतिम आंकड़े शनिवार को जारी किए थे. इसके अनुसार विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में 74.21% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह आंकड़ा 2013 के 75.23% के आंकड़े से लगभग एक प्रतिशत कम है. इसके अनुसार मतदान प्रतिशत के हिसाब से महिला मतदाता, पुरुष मतदाताओं से फिर आगे रहीं.

इस बार महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.66% व पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.81% रही. 2013 के पिछले चुनाव में भी महिलाएं आगे रहीं थी और मतदान का प्रतिशत क्रमश: 75.57% व 74.92% रहा था. जहां तक सबसे अधिक मतदान का सवाल है तो राज्य की पोखरण विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 87.47 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं राज्य की मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे कम 60.42% रहा.

Share Now

\