Raj Thackeray Meets CM Shinde: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, क्या चुनाव में साथ में आएंगे MNS प्रमुख! चर्चा का बाजार गर्म

महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव के बीच ही मनसे प्रमुख प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे से उनके वर्षा बंगले पर मिलने पहुंचे. जिसकी लेकर कयास लगाए जा रहे हैं क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र के चुनाव में महायुती के साथ जायेंगे.

(Photo Credits ANI)

Raj Thackeray Meets CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान होना बाकी है. लेकिन तारीखों के ऐलान से पहले ही आगमी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. कौन किस पार्टी के साथ जायेगा अभी से ही राजनीतिक पार्टियां गुणा गणित करना शुरू कर दी हैं. प्रदेश में होने वाले चुनाव के बीच ही मनसे प्रमुख  राज ठाकरे सोमवार को प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे से उनके वर्षा बंगले पर मिलने पहुंचे हैं. जिसकी लेकर कयास लगाए जा रहे हैं क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र के चुनाव में महायुती के साथ जायेंगे.

दोनों नेताओं के बारे में बताया जा रहा है कि बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई. इसके बारे में तो  पता नहीं चल पाया है. लेकिन राजनीतिक गलियारे में हलचल है कि विधानसभा चुनाव में मनसे प्रमुख राज ठाकरे महायुति के साथ जा सकते हैं? यह भी पढ़े: Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे में कांग्रेस कर रही देरी- शिवसेना(यूबीटी)

राज ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात:

बताना चाहेंगे कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया था कि वह इस बार का विधानसभा चुनाव किसी के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले अपने दम पर लड़ेंगे. लेकिन महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करना कई तरह के कयासों को हवा दे रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में महायुती को दे चुके हैं अपना समर्थन:

इससे पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे  लोकसभा चुनाव लड़ने वाली थी. उनकी पार्टी मुंबई में एक से दो सीटों की मांग की थी. लेकिन बात नहीं बनने पर मनसे ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर महायुती को अपना समर्थन देने का फैसला किया. जिस फैसले के तहत राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी समेत महायुती के रैलियों और जनसंबोधन में भी शामिल दिखे थे और बीजेपी नेताओं के साथ स्टेज भी शेयर किया था

Share Now

\