भूमि अधिग्रहण को लेकर बुलेट ट्रेन के काम में हुआ थोड़ा विलंब, लेकिन तय समय पर पूरा होगा काम: रेल मंत्री पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में भूमि अधिग्रहण से जुड़े कुछ मुद्दों की वजह से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ है. हम आदिवासी भाइयों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुराने रेलवे पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनका नियमित ऑडिट कराया जा रहा है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में भूमि अधिग्रहण से जुड़े कुछ मुद्दों की वजह से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) के काम में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन इस परियोजना को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. लोकसभा में गोयल ने कहा कि पालघर में भूमि अधिग्रहण को लेकर कुछ मुद्दे हैं. इसकी वजह से बुलेट ट्रेन के काम में थोड़ा विलंब हुआ है.
हम आदिवासी भाइयों से बात कर रहे हैं. उनके मुद्दों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. हम भाईचारे के साथ भूमि अधिग्रहण करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बुलेट ट्रेन का परिचालन तय समय पर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : रेलवे का कोई निजीकरण नहीं कर सकता, इसका कोई मतलब ही नहीं: रेल मंत्री पीयूष गोयल
पश्चिम बंगाल में कुछ रेलवे परियोजनाओं का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जमीन मुहैया नहीं कराने के कारण इन परियोजनाओं में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पुराने रेलवे पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनका नियमित ऑडिट कराया जा रहा है.