नई दिल्ली: राफेल डील के मसले पर लगातार बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राफेल डील पर की जा रही टिप्पणियों की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति को घरेलू राजनीति में घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है. रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की समझ पर भी सवाल उठाए. वही इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच 2008 में इस रक्षा सौदे में ऐसा कोई प्रावधान नहीं कि इसी कीमतें सार्वजनिक नहीं की सकतीं.
यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा, राफेल डील में गोपनीयता प्रावधान को लेकर सरकार का दावा गलत है. उन्हें हर विमान की कीमत का खुलासा करना होगा.
Since a member of the family has resorted to falsehood,the crowd around the family has no option but to collectively sing the tune of falsehood. We clearly state that Congress's stand is not in national interest: Ravi Shankar Prasad,Union Minister #RafaleDeal pic.twitter.com/Ic9XZWMxKi
— ANI (@ANI) July 23, 2018
Rahul Gandhi is behaving irresponsibly. Dragging the French President into internal politics is unfortunate. His understanding of national security issues is poor: Ravi Shankar Prasad,Union Minister #RafaleDeal
— ANI (@ANI) July 23, 2018
वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल विमानों की कीमत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री ने संसद को गुमराह किया है. उन्होंने कहा, 'फ्रांसीसी सरकार की तरफ से जारी बयान में रक्षा, सुरक्षा और ऑपरेशनल क्षमता से जुड़ी सूचनाओं को गोपनीय बताया गया है. इसमें कीमत बताने पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है.'
गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए भाषण ने फिर से एक बार राफेल डील को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल फाइटर जेट्स का मूल्य बताने से यह कहकर मना कर दिया था कि इसकी वजह से देश की सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि यही एयरक्राफ्ट 11 महीने पहले मिस्र और कतर को 1,319 करोड़ रुपये प्रति एयरक्राफ्ट के हिसाब से कंपनी ने बेचा था. इससे पता चलता है कि इस डील की वजह से देश को 12,632 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इस मामले में बीजेपी के 4 लोकसभा सांसदों निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर, दुष्यंत सिंह और प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.