योगी का तंज- राहुल के पास नहीं है बुद्धि, मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
योगी आदित्यनाथ यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं. उनके पास अपनी बुद्धि और विवेक नहीं है. जब कोई दूसरे के विवेक और बुद्धि से काम करता है तो किसी भी प्रकार की हरकत कर सकता है.
नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने पर तंज कसा है. सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उनसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे. बताना चाहते है कि यूपी के सीएम से जब पूछा गया कि अगर राहुल गांधी उनसे गले मिलना चाहेंगे तो क्या वो उनसे गले मिलेंगे? तो मुख्यमंत्री ने इसे राजनीतिक स्टंट करार देते हुए कहा कि वह इस तरह से स्टंट स्वीकार नहीं करते. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'राहुल मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे.'
योगी आदित्यनाथ यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं. उनके पास अपनी बुद्धि और विवेक नहीं है. जब कोई दूसरे के विवेक और बुद्धि से काम करता है तो किसी भी प्रकार की हरकत कर सकता है.
वहीं राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर आदित्यनाथ ने उलटा सवाल किया कि क्या मायावती और अखिलेश यादव क्या राहुल गांधी को उम्मीदवार मानेंगे. क्या एनसीपी प्रमुख शरद पवार राहुल गांधी के कमान के अंडर काम करेंगे.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी भाषण के बाद पीएम मोदी की सीट पर जाकर उनसे गले मिले थे. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे धर्म का मतलब समझाया है. आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.