नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार ने लोगों को नोटबंदी और 'गब्बर सिंह टैक्स' की चपत लगाई, जबकि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर 'न्याय' यानी न्यूनतम आय गारंटी योजना और असली जीएसटी लाएगी. राहुल ने ट्वीट किया, "उन्होंने नोटबंदी की और गब्बर सिंह टैक्स थोपा." "
हम न्याय और असली जीएसटी लाएंगे. एनवाईएवाई (न्याय) गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक साबित होगी. भारत के 20 फीसद सबसे गरीब परिवारों को साल में 72,000 रुपये मिलेंगे." राहुल की बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि न्याय योजना महिलाओं को सशक्त करेगी.
They did Demonetisation and Gabbar Singh Tax.
We ✋will give NYAY and a real GST.
NYAY= Surgical Strike on Poverty = 72,000 Rs a year to India’s poorest 20%
👍
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2019
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- मोदी ने मनरेगा को कमजोर किया
उन्होंने ट्वीट किया, "खुशी है कि न्याय योजना के तहत 72,000 रुपये सीधे परिवार की महिलाओं के खाते में जाएंगे. एक महिला सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा." कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को न्याय योजना के तहत देश के पांच करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों के खाते में 72,000 रुपये सालाना दिए जाने की घोषणा की थी.