Rahul Gandhi On PM Modi: राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- लंबे भाषण देना बंद करिए, देश के युवाओं को बताएं की आपने उन्हें रोजगार कितना दिया- ( Watch Video )

बिहार के बख्तियारपुर में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा की ,' आप लंबे -लंबे भाषण देना बंद कीजिये आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए.

Credit -ANI

Rahul Gandhi On PM Modi: बिहार के बख्तियारपुर में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा की ,' आप लंबे -लंबे भाषण देना बंद कीजिये आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. गांधी ने पीएम से कहा है की ,' आप सबसे पहले देश के युवाओं को यह बताईये,बिहार के युवाओं को बताईये कि,अपने हिन्दुस्थान के युवाओं को कितना रोजगार दिया है, कितनी नौकरियां दी. आपने 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन आपने एक को भी नौकरी नही दी. उन्होंने कहा की इनकी पॉलिसी का यह नतीजा है की ,' हिन्दुस्थान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता.

उन्होंने मौजूद लोगों से कहा की ,' पहले आपके लिए अलग -अलग रास्ते थे, पहले सेना में जा सकते थे, पब्लिक सेक्टर में जा सकते थे, प्राइवेट सेक्टर में जा सकते थे. लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद कर दिए. यह भी पढ़े :Bhupesh Baghel on PM Modi: भूपेश बघेल का तंज, कहा- लोग परिवर्तन चाहते है, 10 साल हो गए प्रधानमंत्री को, वही बातें, कोई विजन नहीं है- VIDEO

देखें वीडियो :

राहुल गांधी ने आगे कहा की ,'सेना में अग्निवीर लागू करके जवानों को मजदुर बना दिया. राहुल ने कहा की पीएम मोदी कुछ भी कहे, चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार आनेवाली है.अग्निवीर योजना को फाड़ के हम कूड़ेदान में फेंकने जा रहे है. यह मोदी की योजना है, आर्मी इस योजना को नही चाहती है. हमारा पहला काम अग्निवीर को खत्म करना होगा.

 

Share Now

\