Cowardice allowed China to take our land: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- उनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: ट्विटर )

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है. जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी. जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे.'

बता दें, चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी कगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चीन के साथ विवाद पर सरकार को घेरते हुए कहा कि देश की सेना पर हर एक भारतीय को भरोसा है लेकिन प्रधानमंत्री को नहीं है.

राहुल गांधी का ट्वीट

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी के व्यक्तिगत साहस की कमी की वजह से देश को कीमत चुकानी होगी. राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ''भारत सरकार लद्दाख में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी.''

राहुल गांधी चीन सहित कोरोना, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, शहर में बेरोजगारी की मार से पीड़ितों के लिए MGNREGA जैसी योजना और देशभर के गरीब वर्ग के लिए NYAY लागू करना आवश्यक हैं. ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा. क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझ पाएगी?