राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- RSS में एक भी महिला नहीं, इसलिए रेप पर नहीं बोलते PM
महिलाओं की भागीदारी की बात करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आरएसएस के दरवाजे महिलाओं के लिए पूरी तरह बंद हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस में 50 फीसदी छोड़िए एक भी महिला नहीं जा सकती.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित 'महिला अधिकार सम्मेलन' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर वार किया. उन्होंने कहा कि आरएसएस में एक भी महिला नहीं है, क्योंकि उस संगठन के दरवाजे महिलाओं के लिए बंद हैं. राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल किया. राहुल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप होता है, लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर बोलते हैं, पर महिलाओं के बारे में चुप रह जाते हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. बिहार में छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है पर प्रधानमंत्री चुप रह जाते हैं.’
राहुल ने कहा कि मोदी बलात्कार की घटनाओं पर चुप रहते हैं. उन्होंने तंज कसा की पीएम मोदी बुलेट ट्रेन पर बोलते हैं, लेकिन वह बलात्कार पर नहीं बोलते हैं. राहुल ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड का भी मुद्दा उठाया और इस मसले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए.
महिलाओं की भागीदारी की बात करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आरएसएस के दरवाजे महिलाओं के लिए पूरी तरह बंद हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस में 50 फीसदी छोड़िए एक भी महिला नहीं जा सकती.
राहुल ने कहा, ‘संघ और बीजेपी की विचारधारा है कि भारत को सिर्फ पुरुष चलाएंगे. कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा में यही सबसे बड़ा फर्क है. आरएसएस के अंदर एक भी महिला नहीं घुस सकती. जिस दिन संघ के अंदर महिलाओं का प्रवेश हो गया तब संघ नहीं रह जाएगा.’
राहुल ने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और बीजेपी की विचारधारा ने देश में आग लगाकर रख दी है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि आने वाले समय में पार्टी के साथ-साथ सिस्टम में उच्च पदों पर महिलाओं को जगह देंगे.