पीएम मोदी के जन्मदिन पर राहुल गांधी मध्य प्रदेश में करेंगे 12 km लंबा रोड शो
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही चुनाव प्रचार का शंखनाद करने खुद आने वाले हैं. राज्य में होनेवाले आगामी चुनाव में जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल में रोड शो करेंगे और इसके बाद कार्यकर्ताओं को जीत का पाठ पढ़ाएंगे. बता दें की इसी दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा के मुताबिक राहुल करीब 12 किलोमीटर लंबा रोड शो करने इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. हालांकि राहुल गांधी के दौरे की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल के दौरे का पूरा कार्यक्रम जल्द ही मीडिया के सामने रखा जाएगा.

इसके साथ ही कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए भगवान राम की शरण में पहुंच गई है. सूबे के हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस राम वन गमन पथ यात्रा निकालने की योजना बना रही हैं. ये यात्रा उन रास्तों से गुजरेगी जिन रास्तों से भगवान राम 14 साल के वनवास को गए थे. यह यात्रा 21 सितम्बर से निकली जाएगी.

वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे. पीएम मोदी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और मंत्रालय की एनेक्सी का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद जम्बूरी मैदान पर होने जा रहे कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मंच पर मौजूद होंगे. कहबर है कि बीजेपी इस महाकुंभ में 8 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बटोरने का प्रयास कर रही है जिससे विश्व रिकार्ड बनाया जा सके.