नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने की बढ़ती मांग के बावजूद वह अध्यक्ष पद छोड़ने पर अडिग हैं. कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, "हम अभी भी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. देशभर के पार्टी कार्यकर्ता उन्हें पार्टी प्रमुख के पद पर बने रहते देखना चाहते हैं."
इसी बीच राहुल गांधी ने कहा है कि नए पार्टी प्रमुख की नियुक्ति होने तक वह महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. वेणुगोपाल ने कहा, "आज (गुरुवार) एक बैठक होनी है और वह इसकी अध्यक्षता करेंगे."
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में भारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की थी. कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में 52 सीटे मिली हैं. राहुल गांधी खुद उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हार गए. हालांकि, वह केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.