Congress Chintan Shivir: राजस्थान के उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी, आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में होंगे शामिल
राहुल गांधी पहुंचे उदयपुर (Photo Credit ANI)

Congress Chintan Shivir: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज से शुरू हो रहे पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कई अन्य नेताओं के साथ राजस्थान के उदयपुर पहुंचे. उदयपुर पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उदयपुर में आज  13 मई से 15 मई तक आयोजित हो रही तीन दिवसीय कांग्रेस के चिंतन शिविरि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव के साथ ही पार्टी को मजबूर करने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है.

उदयपुर में आयोजित हो रहे चिंतन शिवर को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने कहा कि ''19 साल बाद कांग्रेस ऐसा चिंतन शिविर कर रही, अच्छा कदम है. सभी लोगों को अपनी राय बिना हिचक रखने का मौका मिलना चाहिए.'' इस चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं होगी लेकिन बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान दोबारा संभालने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. यह भी पढ़े: http://Gujarat: तीन दिवसीय कांग्रेस 'चिंतन शिविर' में राहुल गांधी को किया गया आमंत्रित

कांग्रेस का ट्वीट:

राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को ट्रेन से रवाना हुए थे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. फिलहाल राहुल गांधी के साथ राजस्थान के उदयपुर रवाना हुए नेता उदयपुर पहुंच चुके हैं. सबसे पहले सभी नेता होटल जाएंगे. इसके बाद चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे.

चिंतन शिविर में सोनिया, राहुल समेत 422 नेता होंगे शामिल

बता दें कि कांग्रेस राजनीतिक, आर्थिक और संगठनात्मक मोचरें पर चुनौतियों का सामना करने को लेकर अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर रही है. जो कि पार्टी की ओर से आयोजित किया जा रहा अब तक का चौथा चिंतन शिविर है.  इस शिविर में पार्टी के कुल 422 नेता हिस्सा लेंगे.