लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी बोले-कांग्रेस सत्ता में आई तो एनएससी, एनएसए को मिलेगा वैधानिक दर्जा

इससे पहले पार्टी ने हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी. एस. हुड्डा द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के आधार पर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर अपना एजेंडा जारी किया था।

राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को वैधानिक दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह सबके लिए न्याय की पार्टी की अवधारणा का हिस्सा है।

इससे पहले पार्टी ने हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी. एस. हुड्डा द्वारा तैयार एक रिपोर्ट के आधार पर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर अपना एजेंडा जारी किया था। यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल गांधी का शायराना तंज- हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती

लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. हुड्डा ने 2016 में सीमापार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था। वह उस समय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख थे।

Share Now

\