राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- अपने भाषण में देश को मुद्दों से भटकाते रहे प्रधानमंत्री, बेरोजगारी पर नहीं बोला एक भी शब्द
राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी अपनी बातों से देश का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटा देते हैं. वह कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करते हैं, पाकिस्तान की बात करते हैं. लेकिन मूल मुद्दों के बारे में नहीं बोलते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में भाषण दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम के भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने कहा, वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और रोजगार है, हमने प्रधानमंत्री मोदी से कितनी ही बार इस पर बोलने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला. उन्होंने कहा कि इससे पहले, वित्त मंत्री ने भी प्रधानमंत्री की तरह लंबा भाषण दिया था लेकिन उन्होंने भी इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला.
राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी अपनी बातों से देश का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटा देते हैं. वह कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करते हैं, पाकिस्तान की बात करते हैं. लेकिन मूल मुद्दों के बारे में नहीं बोलते. राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नए रोजगार की बात छोड़िए, पिछले साल एक करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के रास्ते चलते तो कई काम दशकों अटके रहते.
राहुल गांधी का पीएम पर तंज-
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'डंडे मारेंगे' के बयान पर कहा कि लोग मुझे डंडे मारने की बात कहते हैं. लेकिन उन्होंने छह महीने की बात कही है, ऐसा करने की तैयारी करने में इतना समय तो लगता ही है. उन्होंने कहा कि मैं छह महीने में कोशिश करूंगा कि सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा. अपनी पीठ को मजबूत बना लूंगा. मेरी पीठ को ऐसा बना लूंगा कि हर डंडा झेलने वाला बना लूंगा.
पीएम ने कहा, अब छह महीने का समय है मेरे पास. क्योंकि पिछले 20 वर्षों से गंदी गंदी गालियों को सुनते आ रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि अब मैं अपने आप को गाली प्रूफ बना लिया हूं. पीएम मोदी की बातों पर बोलने के लिए अपनी सीट से राहुल गांधी उठने लगे तो पीएम मोदी इस पर भी तंज कसते हुए कहा कि पिछले 40 मिनट से बोल रहा हूं लेकिन वहां करंट अभी पहुंचा है. बहुत सी ट्यूबलाइट्स ऐसी ही होती हैं.