ट्रंप के बयान पर बवाल जारी: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री देश को सच बताएं
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी ने उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा. पीएम मोदी को देश को बताना चाहिए कि उनके और राष्ट्रपति के बीच बैठक में क्या हुआ.''
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कश्मीर मध्यस्थता बयान पर जारी राजनीतिक बवाल जारी है. ट्रंप के दावे के बाद से कांग्रेस और विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. ट्रंप के बयान पर मंगलवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने पीएम मोदी से जवाब की मांग की. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को सच बताना चाहिए.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी ने उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा. अगर यह बयान सही है तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा दिया दिया है. विदेश मंत्रालय की कमजोर दलील से काम नहीं चलेगा. पीएम मोदी को देश को बताना चाहिए कि उनके और राष्ट्रपति के बीच बैठक में क्या हुआ.''
राहुल गांधी का ट्वीट-
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को सदन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर दो टुक कहा कि इस तरह की कोई भी अपील पीएम मोदी द्वारा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि भारत का रुख हमेशा से साफ रहा है कि कश्मीर से मुद्दे पर सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है. इस मुद्दे पर कोई तीसरा देश की दखल नहीं दे सकता. विदेश मंत्री ने यह भी भी साफ किया कि पाकिस्तान के साथ वार्ता आतंकवाद के खात्मे के बाद ही मुमकिन है.
दरअसल, सोमवार को इमरान खान से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने को कहा है, अगर मुझे ऐसा करने को कहा जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं. हालांकि ट्रंप के इस दावे का भारत ने विरोध किया है. भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने कभी भी इस तरह की पेशकश नहीं की है.