बीएसपी से गठबंधन पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी-संघ पर भी जमकर बरसे

राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस से वैचारिक मतभेद की गुहाई देते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी को बीजेपी जैसा नहीं बनाना चाहते और ना ही संघ जैसे कैडर की चाहत रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्ष चाहे तो वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि वह पिछले कई सालों से मंदिर जाते हैं मगर बीजेपी को लगता है कि केवल उन्हीं के लोग मंदिर जाते हैं. आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस देश की हर संस्था पर कब्जा करने की कोशिश में है.

राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस से वैचारिक मतभेद की गुहाई देते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी को बीजेपी जैसा नहीं बनाना चाहते और ना ही संघ जैसे कैडर की चाहत रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्ष चाहे तो वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

यह भी पढ़े: यशवंत सिन्हा-गोविंदाचार्य के सपोर्ट से 25 हजार किसानों का दिल्ली कूच, राहुल होंगे शामिल

बीएसपी से गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "विधानसभा चुनाव और लोक सभा में गठबंधन होना दो अलग बात है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीएसपी अलग लड़ने से कांग्रेस की सीटों पर असर नहीं होगा. मैं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती की पार्टी से तालमेल हो जाएगा."

Share Now

\