Hindenburg Sebi Row: 'राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी', हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर बोलीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत

हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट को लेकर बॉलिवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं.

Bharatiya Janata Party (BJP) MP Kanagana Ranaut and Congress Leader Rahul Gandhi (Photo Credits: Facebook)

Hindenburg Sebi Row: हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट को लेकर बॉलिवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं. वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं. उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो इस देश को नष्ट कर दें. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, वह एक बेकार की बात साबित हुई. वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

कंगना ने आगे लिखा कि राहुल गांधी जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहें. जिस तरह से वे इस देश के लोगों के गौरव, विकास और राष्ट्रवाद को पीड़ित करने का काम कर रहे हैं, जनता उन्हें कभी अपना नेता नहीं बनाएगी.

ये भी पढें: Adani-Hindenburg Row: राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- SEBI पर बेहद ही गंभीर आरोप, जिम्मेदार कौन? (Watch Video)

राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी: कंगना रनौत 

दरअसल, राहुल गांधी ने बीते रविवार को एक वीडियो जारी कर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चिंता जताई थी. उन्होंने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर गंभीर सवाल उठाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्ष के नेता के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके ध्यान में लाऊं कि भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ा जोखिम है, क्योंकि शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्थाएं समझौता कर चुकी हैं.

Share Now

\