पटना: मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जमानत, कहा- मेरी लड़ाई RSS और पीएम मोदी की विचारधारा से है

बिहारके उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से दायर कराए गए मानहानि का मामले में पटना के कोर्ट में शनिवार को पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. सीजेएम कोर्ट ने राहुल को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी.

राहुल गांधी (Photo Credits- ANI)

बिहार (Bihar) के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की ओर से दायर कराए गए मानहानि का मामले (Defamation Case) में पटना (Patna) के कोर्ट में शनिवार को पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जमानत मिल गई है. सीजेएम कोर्ट ने राहुल को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी. कोर्ट में पेशी के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह मेरी लड़ाई भारत के संविधान (Constitution) को बचाने की है. हमारी लड़ाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की विचारधारा से है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को दबाया, कुचला जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं पटना अदालत में पेशी के लिए आया था. मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मुझे जहां-जहां जाने की जरूरत होगी, जाऊंगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के संबंध में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि इसका जवाब पहले ही दे चुका हूं. बता दें कि राहुल गांधी ने पटना पहुंचने से पहले ट्वीट कर कहा था, 'मैं पटना की दीवानी अदालत में दिन में दो बजे पेश होऊंगा. आरएसएस/बीजेपी में मेरे राजनीतिक विरोधियों की ओर से मुझे परेशान करने और धमकाने के लिए दायर किया गया यह एक और मामला है. सत्यमेव जयते.' यह भी पढ़ें- कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी बोले- मजा आ रहा है, 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ेंगे, देखें Video

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर मोदी उपनाम वालों को चोर बताया था. सुशील मोदी ने इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था.

Share Now

\