नई दिल्ली. राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के हुजूम के बीच उन्होंने बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) संग रोड शो भी किया. बताना चाहते है कि रोड शो के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी (BJP) और संघ (RSS) पर हमला बोला.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं केरल (Kerala) केवल यह मैसेज देने आया हूं कि पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत एक देश है. जिस तरह सरकार काम कर रही है, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और आरएसएस (RSS) काम कर रहे हैं, लोगों को लग रहा है कि उनकी संस्कृति पर, उनकी भाषा पर हमला हो रहा है. मैं उत्तर भारत के भी साथ हूं तो दक्षिण के भी साथ हूं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भरा नामांकन, बहन प्रियंका भी साथ रही मौजूद
Rahul Gandhi in Wayanad: I have come to Kerala to send a message that India is one, be it North,South,East or West. My aim is to send a message, there is a feeling in South India that the way Centre,Modi ji and RSS are working its like an assault on culture and languages in South pic.twitter.com/QTOjcavP3i
— ANI (@ANI) April 4, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने कहा कि वह सीपीएम (CPM) के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जानता-समझता हूं कि सीपीएम (CPM) में शामिल मेरे भाई-बहन मेरे खिलाफ बोलेंगे, मुझ पर जुबानी हमला करेंगे, लेकिन मैं पूरे प्रचार अभियान के दौरान उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलने जा रहा.
Rahul Gandhi in Wayanad: I understand that my brothers and sisters in CPM will now speak against me and attack me, but I am not going to say a word against the CPM in my entire campaign pic.twitter.com/IY8Mu10hYe
— ANI (@ANI) April 4, 2019
कोझिकोड से हैलीकॉप्टर से यहां पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वायनाड जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, इस दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोग खुशी से नारेबाजी कर रहे थे. कड़ी सुरक्षा के बीच सिर्फ कुछ लोगों को उनके साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई. इसके बाद गांधी वायनाड (Wayanad) में एक रोड शो के लिए खुली जीप में सवार हो गए. उनके साथ कांग्रेस महासचिव ओमान चांडी भी थे. वायनाड केरल के आर्थिक रूप से सबसे पिछड़े इलाकों में से है.
गौरतलब है कि इससे पहले आज सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल (Rahul Gandhi) हेलीकॉप्टर से बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ वायनाड पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने दोनों का जोरदार स्वागत किया. सुबह करीब 11:40 बजे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.