कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल मामले (Rafale Case) में फैसले पर उनकी टिप्पणियों को लेकर जारी अवमानना नोटिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तीन पेज का नया हलफनामा (Affidavit) दाखिल किया. राहुल गांधी ने ‘चौकरीदार चोर है’ वाली टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहने पर बिना शर्त माफी (Unconditional Apology) मांग ली है. इसके साथ ही हलफनामे में राहुल गांधी ने अवमानना मामले में चल रही कार्यवाही को बंद करने की गुहार लगाई है. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ यह अवमानना याचिका भारतीय जनता पार्टी नेता (BJP) मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने दायर किया था.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शीर्ष अदालत के निर्णय पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं और न्यायालय के नाम से की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर एक साथ ही 10 मई को सुनवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- राफेल डील: पुनर्विचार याचिका और राहुल गांधी के अवमानना केस की 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Congress President Rahul Gandhi has filed a three page affidavit stating his unconditional apology to Supreme Court for his remark on Rafale deal, "Supreme Court has accepted that "chowkidaar chor hai" https://t.co/UGBf8PR8D2
— ANI (@ANI) May 8, 2019
राहुल गांधी ने 29 अप्रैल को इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर खेद व्यक्त किया था. राहुल गांधी ने इसके साथ ही मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर आपराधिक अवमानना याचिका खारिज करने का अनुरोध किया और कहा था कि यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है.