राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- मनमोहन सिंह की सरकार ने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन प्रचार नहीं किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2018) बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के लिए करो या मरो वाली जंग का मैदान है. दोनों ही पार्टियां इस चुनाव में पैर जमाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. दोनों पार्टियां लगातार राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) के दौरे पर हैं. उदयपुर में कारोबारियों से मिले इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. राहुल गांधी ने नोटबंदी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक मोदी सरकार पर निशाना साधा. इतना ही नहीं इस दौरान राहुल ने हिंदू मुद्दे पर भी पीएम को निशाने पर लिया.

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सरकार ने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय नहीं लिया. मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण किया. और बार-बार इसका श्रेय लिया. राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और सेना को हथियार बनाया. यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग काम करते हैं और कुछ श्रेय लेते हैं

मोदी किस तरह के हिंदू?

पीएम मोदी को हिंदुत्व पर घेरते हुए उन्होंने कहा कि वह किस तरह के हिंदू हैं. राहुल ने कहा, हिंदुत्व का सार क्या है? गीता में क्या कहा गया है? इसका ज्ञान हर किसी को है, हर जगह ज्ञान फैला हुआ है. हर जीवित वस्तु के अंदर ज्ञान है. हमारे पीएम कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन वह हिंदुत्व की नींव को नहीं समझते. वह किस तरह के हिंदू हैं?

नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी

नोटबंदी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी से पहले पूरी कैबिनेट को कमरे में बंद कर दिया था, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी और लाखों लोगों को बर्बाद कर दिया. राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय NPA 2 लाख करोड़ रुपए था, मोदी सरकार के 4 साल में एनपीए 12 लाख करोड़ रुपए हो गया. मोदी सरकार ने अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या जैसे लोगों का लाखों करोड़ों रुपये का कर्जा माफ कर दिया.

मोदी सरकार ने अनिल अंबानी को पहुंचाया फायदा 

राहुल ने कहा, यूपीए सरकार के समय एनपीए दो लाख करोड़ रुपये था, मोदी सरकार के चार साल में एनपीए 12 लाख करोड़ रुपये हो गया. मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया. कुल 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया गया है, ये सरकार करोड़ों हिदुस्तानियों का कर्ज क्यों नहीं माफ करती है. बड़े लोगों का कर्जा छुपाकर माफ किया जा रहा है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 6 राज्यों में अलग-अलग जिले सौंप दिये गये हैं, अब लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा.

बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है. मतगणना बाकी राज्यों के साथ 11 दिसंबर को होगी. सीएम वसुंधरा राजे इस बार अकेले ही कई चुनौतियों से जूझ रही हैं. वहीं, कांग्रेस कद्दावर नेताओं की एकजुटता के दम पर मैदान में उतरी है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन पायलट और अशोक गहलोत का नाम है.