राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, कहा- नाले में पाईप लगाकर पकौड़े बनाना मोदी की रोजगार नीति

राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते हैं लेकिन वे बड़े-बड़े भाषण करेंगे.

पीएम मोदी और कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आज कर्नाटक पहुंचे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक के बीदर जिले में एक रैली को संबोधित किया.अपने भाषण की शुरुआत में राहुल ने कहा कि कर्नाटक वापस आकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है. इसके बाद राहुल ने यहां की जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने PM मोदी की तरफ से सुनाए गए एक किस्से को लेकर उनपर जोरदार तंज कसा. राहुल ने कहा 'नाले में पाइप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ। ये नरेन्द्र मोदी जी की युवाओं को रोजगार देने की रणनीति है.'

राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते हैं लेकिन वे बड़े-बड़े भाषण करेंगे. मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि कर्नाटक की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, उसका आधा कर्जा हिंदुस्तान के किसानों का कर के दिखा दें.

राहुल ने कहा कि मोदी जी एमएसपी बढ़ाने की बात करते हैं और कहते हैं पूरे देश में 10 हजार करोड़ रुपये एमएसपी बढ़ाई. लेकिन, उससे तीन गुना ज्यादा कर्नाटक की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखाया. पूरे देश में किसान आत्महत्या करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

राहुल गांधी ने कहा कि, 'ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं. ये 15 सबसे बड़े लोगों (उद्योगपतियों) के प्रधानमंत्री हैं. नरेन्द्र मोदी के विजन में पूरा का पूरा फायदा 15-20 लोगों को है.'

संसद में पूरे देश को मैंने समझाया कि नरेन्द्र मोदी जी ने राफेल मामले में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि निर्मला जी ने देश के युवाओं से झूठ बोला है. निर्मला ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच गुप्त समझौता हुआ है जिसकी वजह से वो राफेल विमान की कीमतों का खुलासा नहीं कर सकती हैं. लेकिन, जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से इसकी सच्चाई के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. चौकीदार अब भागीदार है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने आपका पैसा चोरी करके अनिल अंबानी को दिया है. प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के डेलिगेशन में अनिल अंबानी जी थे. नरेन्द्र मोदी जी ने युवाओं से रोजगार छीन कर अनिल अंबानी को दिया है.

Share Now

\