Rahul Gandhi Attacks Yogi Govt: राहुल गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सूबे की योगी सरकार निशाने पर बनी हुई है. विपक्ष लगातर इस मसले पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने खोला हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है.
नई दिल्ली, 17 अगस्त. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सूबे की योगी सरकार निशाने पर बनी हुई है. विपक्ष लगातर इस मसले पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने खोला हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है.
राहुल गांधी ने आज एक अखबार की रिपोर्ट ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है. अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ‘ना' कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी. सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएं. यह भी पढ़ें: Facebook Ignored Hate Speech by BJP: भाजपा-RSS के साथ मिलीभगत के आरोपों पर फेसबुक प्रवक्ता ने दी सफाई, कहा- हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर हम लगाते हैं रोक
राहुल गांधी का ट्वीट-
गौर हो कि राहुल गांधी ने जो खबर ट्वीट की है वह यूपी के आजमगढ़ की है. जहां एक दलित सरपंच की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने मनरेगा से जुड़े कुछ डाक्यूमेंट्स पर साइन करने से इनकार कर दिया था.