नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने जो कहा, वो कर के दिखाया है. प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पूरे देश में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि आज हिन्दुस्तान में यह अहम लड़ाई है. एक तरफ गरीब जनता, कमजोर लोग, किसान मजदूर और छोटे दुकानदार और दूसरी तरफ 15-20 सबसे बड़े उद्योगपति.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने पिछले चार साल में 3.5 लाख करोड़ रुपए जो आपका पैसा है उसे 15-20 लोगों के जेब में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ये जो तीन चुनाव जीते हैं ये हिन्दुस्तान के गरीब जनता की, किसानों की, युवाओं की, मजदूरों की और छोटे दुकानदारों की जीत है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी दो हिन्दुस्तान बनाते हैं. एक हिन्दुस्तान 15-20 लोगों का, उनके कर्ज माफी का, प्राइवेट हवाई जहाज का और दूसरा हिन्दुस्तान गरीब जनता का, छोटे दुकानदारों का, मजदूरों का किसानों का. हमने वादा किया था कि 10 दिन में कर्ज माफी होने का काम शुरू हो जाएगा. मैं खुशी से कह रहा हूं कि दो राज्यों में इसे करने में छह घंटे नहीं लगे और तीसरे राज्य में होने वाला है.
हमने जो कहा, वो कर के दिखाया है|
प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए|
प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पुरे देश में किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे| pic.twitter.com/7eXr4ms5rM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2018
उन्होंने कहा कि मोदी जी चार-साढ़े चार साल से प्रधानमंत्री हैं लेकिन उन्होंने किसान का एक रुपया कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष की सभी पार्टियां एक होकर नरेंद्र मोदी से कर्ज माफ कर के ही दिखाएगी. हम खड़े होंगे. हम उनसे लड़ेंगे. एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. उनको रातभर सोने नहीं देंगे, जब तक हिन्दुस्तान के किसान का कर्ज माफ नहीं होगा.
मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि देखिए यह देश आपका है. यह देश किसी 15 उद्योगपतियों का नहीं है और आपके खिलाफ अन्याय हो रहा है. आप दिनभर काम करते हो, खून-पसीना देते हो, देश को भोजन देते हो और आपकी आवाज नहीं पहुंचाई जाती. हम आपकी आवाज पहुंचाने का काम कर रहे हैं, हमने तीन राज्यों में यह कर दिखाया है और आप याद रखिए हम नरेंद्र मोदी जी पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाएंगे.