Rahul Gandhi On Adani Row: अडानी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, कहा- उनकी कंपनी में बैठा है चीनी डायरेक्टर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है.
Karnataka Election 2023 Date: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने रविवार को कोलार से चुनाव प्रचार का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहें. हाल ही में पूर्व सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े बयान के कारण मानहानि के केस में दो साल की सजा हुई. इसके साथ ही उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है. अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है. इसमें कोई जांच नहीं हो रही है. इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं. Atiq-Ashraf Murder: अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, लेकिन यह देश के कानून के तहत होनी चाहिए- कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे. मैं इनसे नहीं डरता. मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता.
राहुल गांधी ने कहा मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी. आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका.