लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन को नागरिकता और डिग्री के सवाल पर रोका गया, 22 अप्रैल तक कांग्रेस अध्यक्ष को देना होगा जवाब
राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से खबर है कि उनके नामांकन को चुनाव आयोग से जुड़े रिटर्निंग अधिकारियों ने उनके नागरिकता डिग्री पर सवाल उठाये जाने के बाद रोका. निर्दलीय उम्मदीवार ध्रुव लाल कौशल के शिकायत के बाद उनके नामंकान को रोका है.
लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तीसरे चरण के मतदान के लिए आज बिहार दौरे पर है. वहीं उनके चुनाव क्षेत्र अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok sabha Seat) से खबर है कि उनके नामांकन को चुनाव आयोग से जुड़े रिटर्निंग अधिकारियों ने उनके नागरिकता और डिग्री पर सवाल उठाये जाने के बाद रोक दिया है. निर्दलीय उम्मदीवार ध्रुव लाल कौशल के शिकायत के बाद उनके नामंकान को रोका गया है. जिस पर राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक जवाब देना है
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी में दाखिल किये नामांकन में अपनी उच्च शिक्षा MPhil बतायी है. उन्होंने MPhil डिग्री ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से ली है. लेकिन उनके सर्टिफिकेट में उनका नाम Raul Vinci लिखा है ऐसा बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है. वहीं राहुल गांधी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने ब्रिटिस की नागरिकता ले रखी है. अमर उजाला न्यूज पोर्टल के अनुसार राहुल गांधी द्वारा खुद के नामांकन में झूठी जानकारी देने के आरोप में ध्रुव लाल कौशल के वकील ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को रद्द करने की मांग किया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने दो घंटे रोड शो के बाद अमेठी से किया नामांकन
गौरतलब हो कि ध्रुव लाल कौशल अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी है. ध्रुव लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.