राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप, भड़की स्मृति ईरानी ने यूं दिया करारा जवाब, कहा- आपने शिलान्यास नहीं सत्यानाश किया है

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ईरानी ने ट्वीट किया "शिलान्यास नहीं, सत्यानाश किया है आपने अमेठी में. झूठ कितने बोले अमेठी से, आज चलें, फिर से उसका पर्दाफाश करते हैं.

स्मृति ईरानी (Photo Credits: PTI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाए जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ईरानी ने ट्वीट किया "शिलान्यास नहीं, सत्यानाश किया है आपने अमेठी में. झूठ कितने बोले अमेठी से, आज चलें, फिर से उसका पर्दाफाश करते हैं." स्मृति ईरानी ने लिखा कि अमेठी में विकास होने से राहुल गांधी बहुत डरे हुए हैं, और उन्होंने यह भी नहीं देखा कि प्रधानमंत्री ने कोरवा में JV का उद्घाटन किया है, जिसके तहत भारत और रूस के बीच समझौते में AK 203 राइफलों का उत्पादन किया जाएगा.

एक ट्वीट में स्मृति ने लिखा, "लगे हाथ आज देश को बता दें कि कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया, जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था." स्मृति ईरानी ने लिखा जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार ये तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं. यह भी पढ़ें. IAF एयर स्ट्राइक पर वायुसेना चीफ धनोआ का बड़ा बयान, कहा- हम टारगेट उड़ाते हैं, बम जंगल में गिरता तो पाकिस्तान जवाबी हमला क्यों करता

बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जारी आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र में आयुध कारखाने का उद्घाटन 2010 में ही कर चुके हैं. सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, 'अमेठी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का विनिर्माण चल रहा है.' राहुल गांधी ने साथ ही आरोप लगाया, 'कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अपने पहले दौरे पर भारत-रूस संयुक्त उपक्रम के तहत बनने वाली एके-203 रायफल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा. लेकिन ये मोदी है. अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी. दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल एके-203 का अमेठी में निर्माण होगा.'

Share Now

\