Wayanad Landslide: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केरल के वायनाड पहुंचे, जहां हाल ही में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ था. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं.
वहीं, प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे से वायनाड के लोगों में उम्मीद जगी है कि उन्हें मदद मिलेगी. बता दें कि केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन की घटना सामने आई थी. इस घटना में अब तक करीब दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी लापता हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र धानसभा चुनाव में सीट बंटवारे व अन्य मुद्दों को लेकर MVA की सात अगस्त को बैठक
इस घटना में चार गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. भूस्खलन के कारण कई घर और सड़कें ध्वस्त हो गईं, जिससे लोगों को निकालना मुश्किल हो गया है. बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मरने वालों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है. भूस्खलन से प्रभावित लोगों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. वायनाड के जिला कलेक्टर ने कहा कि भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. भूस्खलन के कारण कई सड़कें और पुल ध्वस्त हो गए हैं, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है.